शिव मन्दिर हो रहा गंदगी का शिकार



चौथ का बरवाड़ा में स्थित शिव मंदिर में कुछ असामाजिक तत्व और अन्य व्यक्ति गुटखा खाकर थूक देते हैं 

          जैसा कि सभी जानते हैं कि शिव मंदिर में सुबह के समय और शाम के समय काफी व्यक्ति घूमने योग करने आदि आते हैं ।

वहां पर आकर वह नीचे घास में बैठ जाते हैं लेकिन जगह-जगह पर घास में गुटखा खाने वाले थूक देते हैं।

जिससे शिव मंदिर की सुंदरता प्रभावित हो रही है। इससे बचने के लिए चौथ माता ट्रस्ट से यह आग्रह है कि शिव मंदिर में कुछ विशेष स्थानों पर बोर्ड लगाकर उनमें लिखा जाए  की  गुटखा खाकर थूकने पर  जुर्माना देना होगा अथवा  कुछ विशेष स्थानों पर  निगरानी हेतु  सीसीटीवी कैमरे भी  लगाए जा सकते हैं ।

ऐसा करने से  शिव मंदिर की सुंदरता बनी रहेगी  और वहां  आने वाले व्यक्तियों को  गंदगी से निजात मिल पाएगी ..

3 comments:

  1. wah par ek nyi dukan khuli hai Gutaka Bechane ke liye us ka ky?????
    kya Manniya Sarpan ji Us par action lengi

    ReplyDelete

Powered by Blogger.