Xiaomi का mi A2 25अप्रैल को लोन्च होगा
दोस्तों कुछ महीने पहले शाओमी ने mi A1 लॉन्च किया था जो कि Android one पर काम करता था
अर्थात Google के खुद के सॉफ्टवेयर पर काम करता था ।
उस फोन में mi UI नहीं थी और वह फोन कैमरे के मामले में काफी हिट रहा ।अब शाओमी उस फोन का सक्सेसर लॉन्च करने वाला है और नाम होगा mi A2
इस फोन में 18:9 रेशो के साथ FULL HD की डिस्प्ले आएगी जो 5.99 इंच की होगी
इसके साथ इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैप ड्रैगन 626 या 660 प्रोसेसर आने की संभावना है
इस फोन में दो बैक कैमरे होंगे एक 20 मेगापिक्सल का होगा और दूसरा और दूसरा 12 मेगापिक्सल का होगा ।
इनमे सोनी का IMX 376 सेंसर दिया जाएगा
फ्रंट कैमरे के बारे में अभी कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।
बैटरी के मामले में यह फोन थोड़ा पिछड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है इस फोन में 2950 एमएएच की बैटरी दी जाएगी लेकिन यह नहीं बताया गया कि वह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी या नहीं करेगी
एक अच्छी बात यह है कि इस बार mi A2 ब्लू कलर में भी लांच होगा तो जो ब्लू कलर का वेरिएंट लेना चाहते हैं उनके लिए यह अच्छा रहेगा
No comments: