चौथ का बरवाडा मे चल रहा दशलक्षण पर्व
चौथ का बरवाड़ा में चार दिन से चल रहा है दशलक्षण विधान के तहत उत्तम शौच धर्म की पूजा की गई प्रातः अभिषेक के बाद जिनेंद्र देव की शांति धारा का सौभाग्य चंद्र प्रकाश जी अ.ग्रवाल और मंडल विधान की शांति धारा एवं स्वधर्म इंद्र का सौभाग्य राजेश कुमार जी चांदवाड ने प्राप्त किया इसके बाद पंडित रजनीश शास्त्री के निर्देशन में विभिन्न मंत्रोच्चार के साथ विधान कराया गया एवं देशराज और पार्टी की मधुर संगीत ध्वनि के साथ उत्तम शौच धर्म की पूजा के अर्ध चढ़ाए गए और पुष्पदंत भगवान के सोम कल्याण के अवसर पर मधुर भजनों की धुन पर पूजन किया गया सायकाल महाआरती ज्ञान चंद जी अग्रवाल के निवास से विश्रांत धर्म प्रभावना जयघोष के साथ मंदिर में पहुंची वहां आरती के बाद शास्त्र सभा का आयोजन हुआ पंडित शास्त्री ने उत्तम शौच धर्म के महत्व को समझाया और रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया
No comments: