कांग्रेस ने 18 और प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट की जारी ,कुछ टिकट बदले,बीडी कल्ला का भी नाम
शनिवार को 32 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने के बाद रविवार को कांग्रेस ने 18 और प्रत्याशियों की नयी लिस्ट जारी की है ।खास बात यह है की इस लिस्ट मे कुछ उन पुराने प्रत्याशियों का टिकट कट गया जिन्हें पहले टिकट दिया गया था। बीकानेर वेस्ट से यशपाल गहलोत की जगह बीडी कल्ला को टिकट दिया है।और बीकानेर ईस्ट से कन्हैया लाल झंवर के स्थान पर यशपाल गहलोत को टिकट दिया है।एक और जगह एसा ही किया है पूरी जानकारी के लिए लिस्ट देखें।
No comments: