बाजार मे टली बडी दुर्घटना, टूटा बिजली का खम्भा
कस्बे में सांय साढे छः बजे व्यापार मंडल की प्याऊ के पास स्थित खम्भा एलएनटीकी टक्कर की से टूट गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाजार से निकलते समय एल एनटी ने खम्भे को नीचे की तरफ टक्कर मार दी। जिससे खंबा नीचे से उखड़ गया और तारों के सहारे अधर झूल में लटक गया।
अच्छी बात यह रही की खंबा टूटकर नीचे नहीं गिरा और नाही कोई तार टूट कर नीचे गिरा।
अगर ऐसा होता तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी क्योंकि दीपावली के अवसर पर पूरे कस्बे में लाइटिंग व्यवस्था की गई है जिसका सारा कनेक्शन इन खंभों पर से लिया गया है।
यदि खंबा टूटता या कोई तार गिरता तो पूरी डेकोरेशन की लाइट खराब हो सकती थी और उन में करंट आने की वजह से कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी।
सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी का सांवलराम और सोनू अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और खंबे को ठीक करने की कोशिश की।
लेकिन खंबा जमीन से ही उखड़ गया था अतः उसे ठीक नहीं किया जा सका ।आनन-फानन में खंबे पर रस्सियां बांधकर उसे गिरने से रोक दिया गया।
ताकि कोई भी अप्रत्याशित घटना नहीं हो। खंबे को टक्कर मारने के बाद एलएनटी चालक को तुरंत पुलिस ने पकड़ लिया।
लेकिन खंबा जमीन से ही उखड़ गया था अतः उसे ठीक नहीं किया जा सका ।आनन-फानन में खंबे पर रस्सियां बांधकर उसे गिरने से रोक दिया गया।
ताकि कोई भी अप्रत्याशित घटना नहीं हो। खंबे को टक्कर मारने के बाद एलएनटी चालक को तुरंत पुलिस ने पकड़ लिया।
Nice blog Thank you very much for the information you shared.
ReplyDeleteweb analytics service providers
analytics companies in bangalore
top analytics companies in india