बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी सवाई माधोपुर से दिया कुमारी का टिकट कटा


लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बीजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट की घोषणा कर दी है इसमें बहू प्रशिक्षित सवाई माधोपुर की सीट का नाम भी है लेकिन वहां से आशा की जा रही थी कि दिया कुमारी को टिकट मिलेगा लेकिन दिया कुमारी को टिकट नहीं देकर बीजेपी ने आशा मीणा को वहां पर टिकट दिया है इस लिस्ट में करणपुर से सुरेंद्र पाल टीटी जमवारामगढ़ से महेंद्र पाल मीणा तिजारा से संदीप दायमा सवाई माधोपुर से आशा मीणा निवाई से रामसहाय वर्मा आदि को टिकट दिया गया है आप नीचे में देख सकते हैं इस लिस्ट के आने के बाद सवाई माधोपुर से दिया कुमारी के समर्थकों की आस टूट गई है और ऐसा लगता है कि बीजेपी ने सवाई माधोपुर से मीणा बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण जातीय समीकरण देखते हुए आशा मीणा को इस बार विधानसभा का टिकट दिया गया है। पूर्व में भी आशा मीणा के विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन दिया कुमारी सवाई माधोपुर की जनता से काफी अपनत्व बना लिया था जिसके चलते सवाई माधोपुर से दिया कुमारी का टिकट फाइनल होने की सबको उम्मीद थी लेकिन आलाकमान ने ऐसा नहीं किया है या तो दिया कुमारी अब निर्दलीय चुनाव मैदान में आ सकती है जिसके लिए उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ेगी या फिर हो सकता है कि आलाकमान का दिया कुमारी को टोंक से माधोपुर से लोकसभा उम्मीदवार का टिकट दिया जाने की संभावना हो। पिछले चुनाव में मीणा बाहुल्य क्षेत्र होने के बावजूद और किरोड़ी लाल मीणा की क्षेत्र पर पकड़ के बावजूद भी दीया कुमारी ने सवाई माधोपुर से सीट जीती थी इस बार टिकट नहीं मिलने से उनके समर्थकों में जरूर निराशा रहेगी।

No comments:

Powered by Blogger.