फाटक पर कुछ समय लगा जाम
कस्बे में रेलवे फाटक पर शाम को कुछ समय के लिए जाम लग गया।
ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ट्रेन के जाने के बाद कुछ समय के लिए एक तरफ का फाटक तो खुल गया ।लेकिन दूसरी तरफ वाला फाटक नहीं खुल सका।
इसके चलते एक तरफ से फाटक खुलते ही काफी वाहन अंदर प्रवेश कर गए। लेकिन दूसरी तरफ के फाटक के नहीं खुलने के कारण वे न तो बाहर जा पाए नाहीं दूसरी तरफ से कोई वाहन बाहर निकल सका।
इस प्रकार कुल मिलाकर थोड़ी देर के लिए असमंजस की स्थिति बन गई उसके बाद रेलवे कर्मचारी द्वारा तुरंत मैनुअली रूप से फाटक को खोला गया और उसके बाद असमंजस की स्थिति सही हो सकी।
Nice blog Thank you very much for the information you shared.
ReplyDeleteweb analytics service providers
analytics companies in bangalore
top analytics companies in india