नोटा को मिले वोटो मे टोप 50 मे खंडार भी शामिल है ..जानिए कौनसे नम्बर पर है खंडार
विधानसभा चुनाव में पिछले कई समय से नोटा को विशेष रूप से प्रचारित किया जा रहा था और ऐसा देखने मे भी आया है पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार नोटा में काफी अधिक मतदान हुआ है। 199 विधानसभा सीटों पर नोटा की जो स्थिति है उनमें से शुरू के 50 विधानसभा क्षेत्र जो रहे हैं उसमें खंडार विधानसभा क्षेत्र में भी शामिल है। और कई जगह पर तो जीत का अंतर नोटा से कम है।देखिए शुरू के 50 विधानसभा क्षेत्रों में नोटा को कितने वोट मिले हैं और कितना प्रतिशत नोटा ने प्राप्त किया है। यह है शुरू के 50 विधानसभा क्षेत्रों की लिस्ट
No comments: