भारत के बोलरों ने मारे बाउन्सर..


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारत के बोलरों ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को अपनी तेज बॉलिंग से काफी परेशान किया। खासतौर पर बुमराह ने। बुमराह की बाल पर एक बार एरोन फिंच की अंगुलियों पर बहुत ही तेज चोट लगी ।इसकी वजह से एरोन फिंच को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा ।इसके अलावा मार्कस हेरिस को एक बहुत ही तेज शॉर्ट पिच बाउंसर मारा जिसकी वजह से मार्कस हेरिस नीचे गिर गए नीचे। देखिए मैच की कुछ स्क्रीनशॉट

एरोन फिंच को उंगली में चोट लगते हुए

एरोन फिंच की उंगली की चोट जिसकी वजह से उन्हें रिटायर होना पड़ा












No comments:

Powered by Blogger.