जानिए चौथ का बरवाडा गांव से किस बूथ पर किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले..
खंडार विधानसभा क्षेत्र में कुल 253 बूथ हैं। और चौथ का बरवाड़ा गांव में बूथ नंबर 60 से लेकर बूथ नंबर 68 तक कुल मिलाकर नो बूथ हैं । जिनमें 7 दिसंबर को हुई वोटिंग तथा 11 दिसंबर को हुई मतगणना के बाद में प्रत्येक बूथ पर प्रत्येक प्रत्याशी को मिले वोट के आंकड़े जारी किए गए हैं इन सभी बूथों में कुल मिलाकर अशोक बैरवा को 3245 वोट मिले हैं और जितेंद्र गोठवाल को 2861 वोट मिले हैं जबकि 147 वोट नोटा में गए हैं सभी बूथों पर जितेंद्र गोठवाल और अशोक बैरवा को कितने कितने वोट मिले इनकी लिस्ट दी जा रही है आप अपने-अपने बूथ के अनुसार देख सकते हैं कि किस बूथ पर किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले।
नीचे बूथ न. की लिस्ट है और उसके वाद वाली फोटो मे बूथ के साथ वोटों की संख्या भी है।
नोट : फोटो पर क्लिक कर या पेज पूरा खुलने पर देखें...एकदम साफ दिखेगी
No comments: