चौथ का बरवाडा के पास गांव में जगलीं जानवर की दहशत,हो सकता है बघेरा

समीपवर्ती गांव आंदोली मे बीती रात किसी जंगली जानवर ने शमशान के पास कुछ पशुओं को अपना शिकार बना लिया।





जानकारी के अनुसार आंदोली ग्राम में शमशान के पास  ग्रामवासियों ने एक बाड़ा बना रखा है जहां पर वे आवारा घूमने वाले पशुओं को रख देते हैं। बीती रात कोई जंगली जानवर वहां पर आ गया और उसने दो तीन पशुओं को मार दिया ।इस घटना के बाद ग्राम वासियों में दहशत व्याप्त हो गई। आनन-फानन ने ग्रामवासियों ने वन कर्मियों को सूचित किया। वनकर्मियों ने जंगली जानवर की खोज की लेकिन शाम तक कोई जंगली जानवर का पता नहीं लग सका । ग्राम वासियों के अनुसार यह जंगली जानवर बघेरा भी हो सकता है । वनपाल राजेंद्र सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि मौका स्थल पर बघेरे के पग मार्क नहीं मिले हैं लेकिन किसी जंगली जानवर के होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

No comments:

Powered by Blogger.