बलरिया रोड पर टूटा लाईट का तार,लोगों में मची अफरा तफरी
कस्बे में बलरिया रोड स्थित रेलवे फाटक पर सुबह करीब सात बजे सरसों के चारे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से उलझकर बिजली का तार टूट कर नीचे गिर गया ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिजली का तार गिरने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जब बिजली का तार टूटा उस समय लाइट आ रही थी और सोमवार शाम को बरसात हो जाने से आसपास पानी भी फैला हुआ था ।स्थानीय लोगों ने लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को इसकी सूचना दी ।सूचना देने के कुछ देर बाद बिजली विभाग ने लाइट काट दी।इसके बाद विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तार को वापस जोड़ा।
बलरिया रोड पर जिस स्थान पर बिजली का तार टूटा है उस स्थान पर बिजली के तार काफी नीचे लटके हुए हैं जिससे उनके उलझ कर उनके टूटने का खतरा बना रहता है। साथ ही रोड पर खंबे नहीं होने से यह परेशानी और भी बढ रही है। बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप: मौके पर उपस्थित लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इस के संबंध में बिजली विभाग को कई बार सूचित किया जाता है लेकिन बिजली विभाग ने अभी तक भी वहां पर खंबे नहीं लगाए हैं जिसकी वजह से इस परेशानी का कोई स्थाई निदान नहीं हो सका है। इसके साथ साथ साथ लोगों ने बताया कि जब जेईएन को इस बारे में सूचना दी गई तो उन्होंने गैर जिम्मेदार तरीके से जवाब दिया। खंभे लगाने को तैयार है बिजली विभाग लेकिन जगह नहीं: मौके पर मौजूद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि बिजली विभाग इस स्थान पर खंभे लगाने को तैयार है लेकिन यहां जिनके मकान है वे अपने घरों के आसपास खंबा लगवाने में आनाकानी कर रहे हैं ।जिसकी वजह से बिजली का खंबा नहीं लग पाया है इस संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचना दी गयी है।
No comments: