भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार लोगों का आंकड़ा 300 पार जाने किस राज्य में है कितने संक्रमित
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा शनिवार को तीन सौ को पार कर गया ।
अब तक देश में 320 से अधिक लोगों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
भारत में कोरोना संक्रमित 321 लोगों में से 294 लोग अस्पताल में भर्ती हैं 23 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 4 लोगों की मौत हुई है।
एहतियातन दिल्ली मेट्रो को सोमवार को 10:00 बजे से 4:00 बजे तक बंद रखा जाएगा।
अब कोरोनावायरस मध्यप्रदेश में भी प्रवेश कर गया है यहां भी विदेश से लौटे लोग कोरोंना पॉजिटिव पाए गए।
भारत के पूरे राज्यों में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या निम्न है
महाराष्ट्र में 64
केरल में 52
दिल्ली में 26
उत्तर प्रदेश में 24
राजस्थान में 23
कर्नाटक में 19
तेलंगाना में 21
हरियाणा में 18
गुजरात में 14
लद्दाख में 13
पंजाब में 13
तमिलनाडु में 6
चंडीगढ़ में 5
मध्य प्रदेश में 4
जम्मू-कश्मीर में 4
उत्तराखंड में 3
आंध्र प्रदेश 3
पश्चिम बंगाल में 3
उड़ीसा में 2
हिमाचल प्रदेश में 2
पुडुचेरी में 1
छत्तीसगढ़ में 1
एक मामले संक्रमित हैं
No comments: