बरवाडा पुलिस द्वारा टोंक से प्रवेश की सभी सीमाएं सील ..
बरवाडा पुलिस द्वारा टोंक से प्रवेश की सभी सीमाएं सील की गयी
कोरोनावायरस के चलते चौथ का बरवाड़ा पुलिस द्वारा सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए
टोंक जिले से प्रवेश वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है।
अब वहां से कोई भी यात्री चौथ का बरवाड़ा में प्रवेश नहीं कर सकता है।
चौरू रोड, गरुडवास,रजवाना,पांवडेरा मोड, शिवाड -बरोनी नाका,ईसरदा,महापुरा की सीमाओं को किया गया सील।
गौरतलब है कि निकटवर्ती जिले टोंक में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है और किसी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है
No comments: