भारत सरकार ने टिकटोक सहित 59 एप्लीकेशन को किया ब्लॉक ..देखें पूरी लिस्ट


चायना से चल रही खींचतान के बाद भारत सरकार ने आखिरकार एक बड़ा निर्णय लेते हुए टिक टॉक सहित 59 एप्लीकेशन को ब्लॉक कर दिया है। इनमें अधिकतर एप्लीकेशन चायना की है।



नीचे ब्लॉक की गई 59 एप्लीकेशन की लिस्ट डाली गई है आप देख सकते हैं कि ये कौन कौन सी एप्लीकेशन है जिन्हें ब्लॉक किया गया है भारत सरकार के द्वारा


 



नीचे और साफ लिस्ट दी गयी है...आप देख सकते हैं



No comments:

Powered by Blogger.