श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण पावन अभियान में श्री राम रथ यात्रा पहुंची चौथ का बरवाड़ा हुआ भव्य स्वागत

श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान में शुक्रवार को श्री राम रथ यात्रा इटावा बालाजी से शुरू हुई और दिन में लगभग 3:30 बजे चतुर्भुज मंदिर चौथ का बरवाड़ा पहुंची । 

 

रथयात्रा के चौथ का बरवाड़ा पहुंचने उसका भव्य स्वागत किया गया 
 रथ यात्रा के साथ स्वामी देवानंद गिरि जी महाराज भी उपस्थित रहे । 
इस अवसर पर स्वामी देवानंद गिरी महाराज ने कहा कि किसी एक व्यक्ति द्वारा समर्पण नहीं लेकर सभी सभी व्यक्तियों राम भगवान के मंदिर निर्माण में योगदान लिया जा रहा है । 

चतुर्भुज मंदिर के बाद रथयात्रा कस्बे के विभिन्न मार्गो से होती हुई बलरिया गांव के लिए रवाना हुई । जहां से वह आगे अन्य गांव तक पहुंचेगी।

 
देवांनद गिरि जी महाराज ने बताया कि आगामी कुछ दिनों में प्रत्येक गांव गांव में प्रत्येक घर घर पर जाकर समर्पण राशि ली जाएगी । 

उन्होंने सभी से मंदिर निर्माण हेतु कम से कम 10रुपये और अधिकतम इच्छा अनुसार समर्पण करने का निवेदन भी किया।

No comments:

Powered by Blogger.