लागू हुआ फास्टैग.. सभी वाहनों के लिए हो गया अनिवार्य ...जानिए कहां से और कैसे खरीद सकते हैं फास्टैग
लागू हुआ फास्टैग.. सभी वाहनों के लिए हो गया अनिवार्य ...जानिए कहां से और कैसे खरीद सकते हैं फास्टैग
15 फरवरी से पूरे भारत में फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है । दोपहिया वाहनों को छोड़कर बाकी सभी वाहनों में फास्टैग लगाना अनिवार्य हो गया है ।
अब यदि कोई भी वाहन चालक या वाहन मालिक के वाहन पर टोल प्लाजा पार करते समय फास्टैग नहीं लगा होगा तो उसे टोल टैक्स पर दुगना टोल टैक्स या जुर्माना देना पड़ेगा।
आखिर क्या होता है फास्टैग
फास्टैग एक प्रकार का टैग या स्टीकर है । जो वाहनों की विंडस्क्रीन पर लगा होता है । यह radio-frequency आईडेंटिफिकेशन यानी कि आरएफआईडी तकनीक पर काम करता है।
इस तकनीक के जरिए जब कोई वाहन टोल प्लाजा से गुजरता है तो टोल प्लाजा पर लगे कैमरे उस स्टिकर के बार कोड को स्कैन कर लेते हैं । और टोल पर लगने वाला शुल्क अपने आप वाहन चालक के फास्टैग वॉलेट से कट जाता है ।
पहले टोल टैक्स पर रुककर टोल देना पड़ता था । लेकिन अब फास्टैग के जरिए ऑटोमेटिक टोल का भुगतान हो जाएगा । जिससे कि यात्रियों को काफी कम समय लगेगा। इससे यात्रा आसान भी होगी और लंबे लंबे जाम से भी मुक्ति मिलेगी।
कहां से लिया जा सकता है फास्टैग
सामान्य रूप से फास्टैग को ऑफलाइन भी खरीदा जा सकता है ।साथ ही इसे ऑनलाइन भी लिया जा सकता है ।
आप किसी भी ऑथराइज्ड बैंक या फिर किसी ई कॉमर्स साइट जैसे कि अमेजॉन, फ्लिपकार्ट या पेटीएम से ऑनलाइन भी फास्टैग खरीद सकते हैं।
इसके अलावा 20 से भी अधिक ऑथराइज्ड बैंक, रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिस पर भी फास्टैग लिया जा सकता है।
पूरे भारत में लगभग 30 हजार POS यानी कि पॉइंट ऑफ सेल फास्टैग उपलब्ध है।
फास्टैग खरीदने के लिए ड्राइवर का लाइसेंस और वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जमा करा कर फास्टैग खरीदा जा सकता है ।
इसके लिए बैंक की केवाईसी भी जरूरी होती है ।साथ ही जिस व्यक्ति के नाम से फास्टैग लिया जाना है उसके नाम से पैन कार्ड और आधार कार्ड भी लिया जाता है।
फास्टैग का रिचार्ज कैसे करें
जिस बैंक के पास से फास्टैग लिया है उसकी वेबसाइट पर जाकर फास्टैग का ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकता है।
इसके अलावा यूपीआई ,डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड ,नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से भी फास्टैग का रिचार्ज किया जा सकता है।
कीमत
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने फास्टैग की कीमत 100/- तय की है । इसके अलावा 200/- की सिक्योरिटी डिपाजिट भी देनी पड़ती है।
हालांकि अलग अलग बैंकों की दर अलग-अलग हो सकती है । कई बैंक अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए समय-समय पर मुफ्त या मामूली कीमत में भी फास्टैग उपलब्ध करवाते रहते हैं।
धीरे-धीरे सरकार फास्टट्रैक को पूरी तरह से लागू करने का विचार कर रही है । 1 अप्रैल से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस खरीदने के लिए भी सरकार फास्टैग अनिवार्य करने जा रही है।
15 फरवरी के बाद यदि आप टोल प्लाजा पर बिना फास्टैग के पहुंच जाते हैं तो आपको वहां पर जुर्माना देना पड़ सकता है।
</
No comments: