अपने फेसबुक अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाएं,जानिए स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रक्रिया चित्र सहित
पिछले लगभग 1 साल से फेसबुक यूजर्स हेकर्स का निशाना बने हुए हैं ।
वे यूजर जो कि आसानी से इसके शिकार हो जाते हैं उनके नाम से हैकर्स या तो नई आईडी बना लेते हैं या फिर उनके अकाउंट को हैक कर उनके सगे संबंधियों से मदद की गुहार लगाते हैं ।
ऐसे में प्रश्न उठता है कि किस प्रकार से हमारे फेसबुक अकाउंट को हैक होने बचाया जा सकता है।
सबसे पहले तो जिन व्यक्तियों से मदद की गुहार लगाई जा रही है वह इस बात का ध्यान रखें कि जो व्यक्ति मदद की गुहार लगा रहा है उससे एक बार फोन पर जरूर संपर्क कर लें ।
क्योंकि अगर फेसबुक मैसेंजर के जरिए पैसे मांगे जा रहे हैं तो एक बार कंफर्मेशन करना बहुत जरूरी है। कि संबंधित व्यक्ति को वाकई में पैसों की जरूरत है या कोई हैकर सामने से पैसे मांग रहा है।
अब बात करते हैं कि कैसे हम अपना फेसबुक अकाउंट हैक होने से बचा सकते हैं।
देखिए फेसबुक अकाउंट हैक होने से पहले हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि कोई हैकर हमारी नयी आईडी नहीं बना ले ।
ऐसे में हमेशा हमारी प्रोफाइल पिक पर लॉक लगा कर रखना चाहिए।
चलिए अब बात करते हैं कि फेसबुक हैक होने से कैसे बचाएं।
फेसबुक हैक होने से बचाने के लिए हमें अपने पासवर्ड लगातार बदलते रहने चाहिए और पासवर्ड इस प्रकार के होने चाहिए कि उनमें अल्फाबेट व नंबर्स का भी उपयोग किया जाए
साथ ही कुछ स्पेशल कैरेक्टर का भी उपयोग किया जाए ।
कोशिश करें कि पासवर्ड लंबे हो। चाहे तो आप पासवर्ड कहीं भी लिखकर रख सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि पासवर्ड कभी भी अपने मोबाइल में सेव नहीं करें।
चलिए देखते हैं कि हम कैसे अपना पासवर्ड बदल सकते हैं और वही से कैसे हम Two Factor authentication को चालू कर सकते हैं ।
याद रखिए Two Factor authentication ऑन करने की वजह से हमें काफी फायदा मिल सकता है।
यदि कोई गलती से हमारे अकाउंट को हैक करने की कोशिश भी करेगा या किसी अन्य मोबाइल पर हमारे अकाउंट को लोगिन करने की कोशिश करेगा तो तुरंत हमारे पास में एक कोड आएगा जिससे हमें पता चलेगा कि कोई व्यक्ति हमारे अकाउंट को खोल रहा है या छेडछाड कर रहा है ।
फेसबुक अकाउंट में पासवर्ड बदलने या Two Factor authentication टर्न ऑन करने के लिए सबसे पहले अपनी फेसबुक ऐप पर जाएं
जिसको स्क्रोल करके जब नीचे आएंगे तो settings and privacy का ओप्शन्स आएगा जिस पर क्लिक करके अगले पेज पर पहुंचे।
जिस पर पहुंच कर आप security and login पर क्लिक किजिए।
security and login पर क्लिक करते ही आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे और आपके सामने chek your important setting वाला ओप्शन आएगा ।
इस पर क्लिक करके आप यह चेक कर सकते हैं कि क्या आपकी सभी सिक्योरिटी सेटिंग्स ऑन है या नहीं है
यदि तीनों जगह पर हरा राईट का निशान लगा हुआ है तो आपकी सभी सिक्योरिटी सैटिंग्स ऑन है।
आइये अब उन्हें ऑन करने की शुरुआत करते हैं।
वापस आने पर आपको चेंज पासवर्ड का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप अपने पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं
यानी कि आप पुराने पासवर्ड डालकर यहां नए पासवर्ड बना सकते हैं
कोशिश करें पासवर्ड लंबे और थोड़े जटिल हो
जहां आप अपने मोबाइल नंबर डाल कर यदि टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑफ हो रहा हो तो उसे ऑन कर दें
लेकिन ज्यादा सही यह कि आप अपने मोबाइल नंबर वाला ऑप्शन सेलेक्ट करें
और वहां अपने मोबाइल नंबर डालकर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन करें
ताकि जब भी कोई आपके अकाउंट पर लॉगइन करने की कोशिश करें तो आपके मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा। जिससे आपको पता चलेगा कि कोई आपके अकाउंट से छेड़छाड़ कर रहा है
इस बात का भी ध्यान रखें कि यदि आप भी अन्य किसी जगह पर भी खुद भी लोगिन करते हैं तब भी आपके मोबाइल नंबर पर वेरीफिकेशन कोड आएगा
जिसे डाल कर आप फेसबुक का यूज कर सकते हैं।
जानकारी पसंद आई हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट व सगे संबंधियों आदि से शेयर कर सकते हैं।
No comments: