वन प्लस 9 के फीचर्स हुए लीक.. जल्दी होगा लॉन्च

 

वन प्लस 9 के फीचर्स हुए लीक.. जल्दी होगा लॉन्च


फोन निर्माता कंपनी वनप्लस अपने शानदार और प्रीमियम सेगमेंट में आने वाले फोनों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है ।

यह कंपनी लगातार एंड्राइड फोन्स के प्रीमियम सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं और शुरू से ही इस कंपनी ने जो फोन लांच किये है उन्होंने भारतीय मार्केट में अपनी अच्छी पकड़ बनाई हुई है 

 कुछ महीने पहले One Plus ने अपने 8 सीरीज के फोन लॉन्च किए थे। 
 अब One Plus 9 सीरीज के रूमर्स आना शुरू हो गए हैं…


आइए आपको बताते हैं One Plus 9 के क्या होगें फीचर्स

One Plus 9 में 6.55 इंच की Fluid Amoled डिस्प्ले आएगी जो 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी और साथ ही HDR10+ को भी सपोर्ट करेगी। 
यानी आप यूट्यूब पर बेहतरीन कलर का मजा ले पाएंगे। 

 प्रोसेसर की बात करें तो One Plus 9 में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 888 प्रोसेसर आएगा जो 5 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है।

 फोन " 8GB - 128GB" और " 12GB - 256GB " वैरीअंट के साथ लॉन्च होगा । 


 अब बात करते हैं फोन के सबसे मैन फीचर की ...जो है कैमरा 

फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इस फोन में 1.7 अपर्चर वाला मैन 48mp मैन कैमरा होगा । 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा साथ ही 2 मेगापिक्सल का Depth सेंसर होगा । 

मेन कैमरे से 4K 60fps तक वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है ।तथा 1080 पर 240fps तक वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।


फोन में 2.4 एपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। जो फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है 


 फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर होंगे । लेकिन 3.5 एमएम जैक नहीं होगा। 
 फोन 5.2 ब्लूटूथ वर्जन के साथ आएगा। यदि आप ब्लूटूथ वायरलेस म्यूजिक सुनने के शौकीन हैं तो इस फोन में क्वालकॉम का aptX HD ऑडियो कोडेक भी दिया गया है 

 फोन में बैरोमीटर भी दिया जा सकता है हालांकि अभी यह कंफर्म नहीं किया गया है। कि भारतीय वर्जन में यह होगा या नहीं।

 फोन में 4500 mah की बैटरी होगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी । फोन के साथ 65 वाट का फास्ट चार्जर आएगा ।

 साथ ही USB Type C चार्जिंग पोर्ट होगा। 

 फोन किन-किन कलर वैरीअंट में आएगा यह अभी स्पष्ट नहीं बताया गया है 

 कीमत की बात करें तो फोन की कीमत अभी अनाउंस नहीं की गई है हालांकि फिर भी यह फोन 40 हजार से 45 हजार के बीच होगा।

No comments:

Powered by Blogger.