40 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ लांच हुआ Boat Rockerz 255 pro+ वायरलेस इयरफोन - कीमत 1499/- से कम

40 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ लांच हुआ Boat Rockerz 255 pro+  वायरलेस इयरफोन - कीमत 1499/- से कम 






Earphone के मामले में भारत में Boat  कंपनी को कौन नहीं जानता । कंपनी लगातार अपने नए ईयर फोन लॉन्च करती रहती है। इसी के चलते Boat  ने अपने नए Bluetooth wireless earphone Rockrez 255pro+  को भारत में लोंच कर दिया है।




बोट कंपनी दावा कर रही है कि यह अब तक का सबसे बेहतरीन बैटरी बैकअप वाला Bluetooth wireless earphone है जो कि 40 घंटे का बैटरी बैकअप उपलब्ध करवाएगा। 

 साथ ही इसमें IPX7 की वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग है जो इसे पानी और पसीने से बचाएगी। इस Bluetooth wireless earphone में 10mm के ड्राइवर दिए गए हैं।




 

इसके अलावा इस Bluetooth wireless earphone में हाई रिजोल्यूशन म्यूजिक के लिए Qualcomm aptX ब्लूटूथ ओडियो कोडेक है।

 जो कि इसकी साउंड क्वालिटी को बहुत ही एनहांस कर देगा। बस आप यह ध्यान रखें कि आपका मोबाइल भी इस ऑडियो कोडक को सपोर्ट करता हो। 

 Boat ने वर्तमान में इस earphone की कीमत 1499 रुपए रखी है। Boat इसे अभी अमेजन पर लाइटनिंग डील के तहत 1499/- मे बेच रहा है । लेकिन यह फ्लिपकार्ट पर भी इतनी ही कीमत में उपलब्ध है । 
यह एक्टिव ब्लैक, नेवी ब्लू और टेल ग्रीन कलर में उपलब्ध है।


 


गौरतलब है कि बोट कंपनी भारत में लगातार सस्ते earphone फोन लॉन्च कर रही है और यह Bluetooth wireless earphone भारत में उपलब्ध Redmi,Noise तथा Boult Audio आदि प्रोडक्ट को टक्कर देगा। 

 High Resolution Audio सपोर्ट करने के साथ साथ इसमें Powerful Extra Bass भी मिलेगा । 
            साथ ही यह cVc Noice Canceling भी सपोर्ट करेगा । जिससे कि आप का म्यूजिक सुनने का और कॉल के दौरान बातचीत करने का अनुभव बेहतरीन होगा। 

  चार्जिंग के लिए इस नेक बैंड में यूएसबी Type C पोर्ट दिया गया है । और 10 मिनट की चार्जिंग से यह 10 घंटे का बैटरी बैकअप देगा। 

 इसमें गूगल असिस्टेंट और एप्पल सिरी का सपोर्ट भी दिया गया है । गेमिंग के लिए इसमें लो लेटेंसी सपोर्ट भी दिया गया है। ताकि PUB G जैसे गेम खेलते समय आपको Noice lag संबंधित दिक्कत नहीं आए।








1 comment:

Powered by Blogger.