24 फरवरी को लांच होगा रियल मी का नया फोन ,Realme Narzo 30 pro, जानिए क्या होंगे फीचर्स
24 फरवरी को लांच होगा रियल मी का नया फोन ,Realme Narzo 30 pro, जानिए क्या होंगे फीचर्स
भारतीय मार्केट में रियलमी ने पिछले कुछ सालों में अपनी शानदार पहचान बना ली है । और रियलमी द्वारा बनाए गए फोन लगातार भारतीय मार्केट में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं ।
रियलमी की कम बजट वाली सीरीज Narzo के फोन भी भारत में काफी लोकप्रिय रहे हैं ।
24 फरवरी को Realme अपनी Narzo सीरीज के नए फोन Realme Narzo 30pro को लॉन्च करने जा रहा है।
तो जानते हैं कि क्या होगा रियल मी के इस नए फोन में
डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी होगी। जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। स्क्रीन टू बॉडी रेशों 20:9 होगा । डिस्प्ले पर कोर्नरिंग की गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी होगी
प्रोसेसर
प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में Dimensity 800U प्रोसेसर होगा । जो काफी पावरफुल प्रोसेसर है ।
यह 5G को भी सपोर्ट करता है । साथ ही इसमें शानदार गेमिंग एक्सपियरेंस भी मिलेगा।
रियल मी की इस प्रोसेसर का AnTuTu स्कोर 3,42,130 आया है जो कि बेहतरीन है।
रियल मी इस फोन को दो वेरिएंट में लांच कर रहा है एक 6GB -64GB तथा दूसरा
8GB -128GB ।
साथ ही फोन UFS2.1 को भी सपोर्ट करता है जिससे कि रीड एंड राइट स्पीड काफी बेहतर हो जाती है।
बैटरी
फोन में 4880 एमएच की बैटरी होगी जो 65 वाट की सुपर डार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। यानी कि फोन 1 घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज हो जाएगा।
फोन में यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट भी मौजूद है ।फोन में रेडियो उपलब्ध नहीं है।
साथ ही डेडीकेट माइक्रो एसडी कार्ड भी दिया गया है।
अगर आप ब्लूटूथ ईयर फोन के जरिए गाने सुनने के शौकीन हैं तो इस फोन में आपको क्वालकॉम की तरफ से आने वाला aptX HD ब्लूटूथ ऑडियो कोडक भी दिया गया। ताकि आप बेहतरीन एक्सपीरियंस ले सके गाने सुनने के दौरान
No comments: