सेमसंग का नया फोन samsung Galaxy f62 ...बेहतर कैमरा,बेहतर प्रोसेसर, गेमिंग करेगाऔर बेहतर
लॉन्च हुआ सैमसंग का नया फोन सैमसंग गैलेक्सी F62 ….होगा 64 मेगापिक्सल कैमरे से लैस
दोस्तों आपको याद होगा कि सैमसंग ने कुछ महीने पहले अपना f सीरीज का पहला स्मार्टफोन samsung F41 लांच किया था.।
दोस्तों आपको याद होगा कि सैमसंग ने कुछ महीने पहले अपना f सीरीज का पहला स्मार्टफोन samsung F41 लांच किया था.।
जिसको काफी सफलता मिली थी और अब सैमसंग उसी के सक्सेसर सेमसंग गैलेक्सी F62 को लोंच करने जा रहा है..
यह मोबाइल फ्लिपकार्ट पर 15 फरवरी को लोंच होगा।
होगा 64 MP कैमरा
हालांकि सेमसंग ने अपने इस मोबाइल के बारे में ज्यादा डिटेल्स नहीं बताई है
लेकिन फ्लिपकार्ट की ऐप पर बताया गया है कि इसमें 64 मेगापिक्सल का मैन कैमरा होगा साथ ही अल्ट्रा वाइड, डेप्थ और मैक्रो कैमरा भी दिया जाएगा।
ज्ञात रहे galaxy f41 में डेडीकेटेड मैक्रो कैमरा नहीं था।
यदि फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
इस मोबाइल में 6. 7 इंच की Super amoled पंच होल डिस्पले होगी । जोकि वीडियो देखने के एक्सपिरेंस को और बेहतर करेगी।
रैम व स्टोरेज
सूत्रों के मुताबिक अभी सैमसंग इसका एक ही वर्जन लॉन्च करेगा जो कि 6GB व 128GB होगा
यानी कि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला मोबाइल लांच किया जाएगा।
हालांकि 256GB वाले वेरिएंट आने की भी संभावना है ।
वैसे तो सैमसंग अपने हर मोबाइल में मेमोरी कार्ड देता है लेकिन इसमें सैमसंग ने अभी तक कंफर्म नहीं किया है । लेकिन इस मोबाइल में डेडीकेटेड कार्ड स्लोट दिया जाएगा । इसकी पूरी संभावना है
प्रोसेसर
सैमसंग के इस फोन में EXYNOS 9825 प्रोसेसर होगा जो 7 नैनोमीटर पर बेस्ड है
। यह एक हाई एंड प्रोसेसत्रर है। इसका antutu score 452000 से भी अधिक है ।
गेमिंग के लिए इसमें Mali gpu g76 मिलेगा । जो गेमिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर करेगा।
यानी इसमें पब्जी जैसे गेम हाई ग्राफिक्स पर खेले जा सकते हैं।
बैटरी
कुछ महीने पहले सैमसंग Galaxy M51 में 7000 mah की बैटरी थी ।
उसी को मद्देनजर रखते हुए सैमसंग ने अपने इस फोन में भी 7000mah की बैटरी दी है।
बैटरी फास्ट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी और मोबाइल में यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया जाएगा।
No comments: