निवाई लूट तथा हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार

निवाई कोटक महिंद्रा बैंक के बाहर व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर 30 लाख रुपए लूटने के चार आरोपी गिरफ्तार ,वारदात में इस्तेमाल हथियार व 26.50 लाख रुपए बरामद


टोंक पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के निर्देशन में टोंक जिला पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 7 दिन में थाना निवाई क्षेत्र में मंडी व्यापारी सत्यनारायण खंडेलवाल के साथ लूट फायरिंग ,हत्या के चार आरोपी अजय शर्मा, सुनील सैनी ,कुलदीप कुमार उर्फ अंकित जांगिड़, रजत सिंह को गिरफ्तार कर लूट की रकम व वारदात के प्रमुख प्रयुक्त हथियार अवैध पिस्टल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।





गौरतलब है कि 18 मार्च को 11:45 बजे थाना निवाई पर तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तीन व्यक्तियों द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक के पास 60 वर्षीय मंडी व्यापारी सत्यनारायण खंडेलवाल को गोली मारकर रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग जाने का भाग गए थे।


 इसके बाद पुलिस द्वारा संपूर्ण टोंक जिले तथा आसपास के जिलों जयपुर ,सवाई माधोपुर, दौसा ,बूंदी आदि में नाकाबंदी करवाई गई ।

थानाधिकारी निवाई, पीपलू, बरौनी ,निवाई सदर, अलीगढ़ आदि के नेतृत्व में टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई ।

साथ ही सीसीटीवी फुटेज का संकलन भी करवाया गया। इसके साथ साथ निवाई से 50 किलोमीटर के क्षेत्र में सभी होटल तथा ढाबों से पुलिस द्वारा आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। 



बहुत से जमानत पर रिहा आरोपियों का रिकॉर्ड प्राप्त किया गया। साथ ही एफ एच एल टीम द्वारा घटनास्थल पर चला हुआ कारतूस व अन्य साक्ष्य एकत्रित किए गए।

 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर मुलजिमों का हुलिया तथा आने जाने का रूट पता लगाया गया


आरोपी पुलिस की गिरफ्त में 



वारदात का तरीका : पुलिस द्वारा बताया गया कि वारदात में शामिल दो आरोपी सुनील व अजय द्वारा 15 व 16 मार्च को निवाई में आकर जगह की रेकी की गई।

 इसके बाद 18 मार्च को कोटक महिंद्रा के बाहर सुनील द्वारा मोटरसाइकिल से रेकी की गई ।
जबकि अन्य साथी बैंक के पीछे खड़े हो गए । जब व्यापारी सत्यनारायण बैंक से रुपए लेकर बाहर निकले तो सुनील  के इशारे पर अन्य आरोपियों ने उनका पीछा किया और कथित रूप से अजय शर्मा द्वारा उन्हें गोली मारकर  30 लाख रुपये छीन कर फरार हो गए







No comments:

Powered by Blogger.