अपने पिता से मिलने सवाई माधोपुर आ रही CDPO शिल्पी मीणा की सड़क हादसे में मौत
होली के अवसर पर अपने पिता से मिलने जा रही बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पी मीणा की दुर्घटना में मौत हो गई।
होली के अवसर पर जयपुर से अपने पिता से मिलने सवाईमाधोपुर जा रही जयपुर की बाल विकास परियोजना अधिकारी ( सीडीपीओ ) शिल्पी मीणा की उनियारा के पास सड़क हादसे में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जयपुर सवाई माधोपुर हाईवे पर उनियारा के पास उनकी गाड़ी ढिकोलिया गांव के पास सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई।
टक्कर के बाद कार पलट गई। इस दुर्घटना में सीडीपीओ शिल्पी मीणा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उनके पति संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
एंबुलेंस की सहायता से घायल पति को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर घायल होने की वजह से उनके पति को जयपुर रेफर कर दिया गया है।
No comments: