अपने दोस्तों में काफी लोकप्रिय था धनराज... ट्रेन से कटकर हुई मौत

मंगलवार को जिस युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी उसकी शिनाख्त हो गई है ।

उसकी शिनाख्त धनराज गुर्जर निवासी रजमाना के रूप में हुई है। धनराज के दोस्तों ने बताया कि धनराज बड़ा ही शांत स्वभाव का व्यक्ति था और अपने दोस्तों में खासा लोकप्रिय था।




धनराज की मौत से जहां पूरे रजमाना गांव में शोक की लहर छाई हुई है वहीं धनराज के सभी दोस्त उसकी मौत का समाचार सुनकर स्तब्ध है।
 उन्हें बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि धनराज अब इस दुनिया में नहीं रहा।


देखिए धनराज की कुछ फोटोस






धनराज CKB News के फोलोवर भी थे ... 
CKB News की तरफ  से धनराज को भावभीनी श्रद्धांजलि श्रद्धांजलि


Popular


No comments:

Powered by Blogger.