सरसों की फसल खरीद कर फर्जी चेक देकर धोखाधड़ी का मामला आया सामने

सरसों की फसल खरीद कर फर्जी चेक देकर धोखाधड़ी का मामला आया सामने

 

चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति के डिडायच गांव में सरसों की फसल खरीद कर 11,27,121 रुपये का फर्जी चेक देकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। 
इस मामले में पीड़ित वीर बहादुर सिंह ,मानसिंह, मेघराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह ,नरेंद्र सिंह ,युवराज सिंह गीताराम आदि ने बताया कि प्रहलाद गुप्ता निवासी आगरा ने खुद को सरसों व चने का व्यापारी बताया और सुरेली गांव से पिछले कई दिनों से फसल खरीदना बताया ।

विश्वास में आकर कई लोगों ने उसे सरसों बेच दी जिसे वह ले गया ।
और पीडित लोगों को एचडीएफसी बैंक के कई चेक देकर गया । जब इन चेकों के भुगतान के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि 2015 को यह खाता  हिमाचल प्रदेश में खुलवाया गया था। 

 इसमें अभी तक कोई भी लेनदेन नहीं हुआ है पीड़ितों ने इस संबंध में पुलिस थाना चौथ का बरवाड़ा में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है और जल्द से जल्द कार्यवाही की निवेदन किया है।





No comments:

Powered by Blogger.