पानी से भरी बावड़ी में गिरी गाय बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया

पानी से भरी बावड़ी में गिरी गाय मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर


चौथ का बरवाड़ा में शनिवार सुबह एक गाय बावड़ी पाड़ा स्थित पानी से भरी बावड़ी में गिर गई 

 जैसे ही मोहल्ले वासियों ने गाय को देखा वहां अफरा-तफरी मच गई और तुरंत  प्रशासन को इसकी सूचना दी गई ।
इसके बाद मौके पर पप्पू लाल माली की क्रेन मंगवा कर मोहल्ले वासियों ने बड़ी मशक्कत के साथ गाय को पानी से भरी बावड़ी से बाहर निकाला 

गाय को बाहर निकालने में पूरे मोहल्ले वासियों सहित कई अन्य लोगों ने भी काफी मेहनत की और इसी मेहनत का फल यह मिला कि  गाय को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
 इसके बाद मोहल्ले वासियों ने चैन की सांस ली

              👇लोकल विज्ञापन👇
Adinath Emporium

हालांकि गाय को निकालने में मोहल्ले वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। क्योंकि जिस जगह गाय गिरी थी वहां पानी काफी गहरा था ।
और गाय को क्रेन से बांधने में काफी परेशानी भी आई ।
लेकिन मोहल्ले वासियों ने इसकी परवाह नहीं करते हुए बावड़ी में छलांग लगा दी और गाय को सकुशल बाहर निकालने में अपना योगदान दिया।












No comments:

Powered by Blogger.