कचरे में पड़ी तड़प रही थी गौमाता... गौ सेवा दल के सदस्यों ने किया उपचार

कचरे में पड़ी तड़प रही थी गौमाता ....गौ सेवा दल के सदस्यों ने किया उपचार

             

चौथ का बरवाड़ा कस्बे में रविवार को खुुुलखुल माता मंदिर के पास कचरे में एक गौ माता के पड़े होने की सूचना मिली ।

सूचना पाकर  गौ सेवादल चौथ का बरवाड़ा के सदस्य वहां पहुंचे तो देखा कि गौ माता कचरे में पड़ी तड़प रही थी ।
और गर्मी की वजह से उसका हाल बेहाल था ।

ऐसे में तुरंत गाड़ी मंगा कर गौ सेवा दल के सदस्यों ने कड़ी मशक्कत कर गौ माता को गाड़ी में डालकर गौ सेवादल चौथ का बरवाड़ा पहुंचाया ।
 जहां उसका उपचार किया।
 गौ सेवा दल के सदस्यों द्वारा उपचार किए जाने के बाद गौ माता की हालत में अब काफी सुधार है।





              👇लोकल विज्ञापन👇





No comments:

Powered by Blogger.