राजस्थान में बढा़ नाइट कर्फ्यू का समय, 9 बजे बंद होगें बाजार
कोरोना के बढ़ते मामले देखकर सरकार ने सख्ती से फैसला लेते हुए रात्रि
10 बजे से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया हैप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार सख्त हो गई है । पूरे प्रदेश में अब रात्रि 9 बजे बाजार बंद हो जाएंगे
अब प्रदेश 10 शहरों अजमेर ,जोधपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर, जयपुर, कोटा ,सागवाड़ा, कुशलगढ़,चित्तोड़गढ़, आबूरोड में रात्रि 10 बजे सेेे नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा।
इससे पहले भी सरकार ने गाइडलाइन जारी करते हुए रात्रि 10 बजे तक बाजार बंद तथा 11 बजे से नाइट कर्फ्यू का समय तय किया था।
लेकिन अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कर सरकार ने इसमें संशोधन कर दिया है ।
मुख्यमंत्री द्वारा ली गई बैठक में जल्दी ही कक्षा 8 तक के स्कूलों को बंद करने पर भी फैसला लिया जा सकता है।
इसके साथ साथ स्विमिंग पूल को लेकर भी नयी पांबदी लागू की जा सकती है ।
साथ ही बिना मास्क वाले व्यक्ति को सामान देने पर दुकानदार को जुर्माना लगाने का प्रावधान भी लगाया जा सकता है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि "नो मास्क नो एंट्री" का पालन सख्ती से करवाया जाएगा और किसी मामले में ढील नहीं बरती जाएगी।
No comments: