8 शहरों में कर्फ्यू, विवाह पर पाबंदी सहित बहुत सी नयी गाईडलाईन लागू
कोरोना के मामले बढ़ते देख मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 8 शहरों में लगाया नाइट कर्फ्यू ।
देश में कोरोना के बढ़ते मामले देखकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कड़े कदम उठाते हुए जयपुर ,अजमेर ,भीलवाड़ा ,जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा और कुशलगढ़ में नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है।
जोधपुर, जयपुर सहित आठ शहरों में रात में रहेगा कर्फ्यू।
देश में कोरोना के बढ़ते मामले देखकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कड़े कदम उठाते हुए जयपुर ,अजमेर ,भीलवाड़ा ,जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा और कुशलगढ़ में नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है।
यह नाइट कर्फ्यू 22 मार्च से शुरू होगा और रात में 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रहेगा।
इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं का ही उपयोग किया जा सकता है ।
25 मार्च के बाद राजस्थान के बाहर से आने वाले सभी यात्रियों के लिए 72 घंटे के भीतर rt-pcr नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी।
रिपोर्ट जांचने के लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर टीम की तैनाती होगी ।
जो यात्री बिना नेगेटिव रिपोर्ट के आएंगे उन्हें 15 दिन क्वारंटीन रहना होगा।
क्वारंटीन रखने की जिम्मेदारी जिला कलेक्टरों को सौंपी गई है। ।
कर्मचारियों को जरूरत के अनुसार ही बुलाने को लेकर विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं।
लागू किए गये निर्देश सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों पर लागू होंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में रविवार को कोरोना महामारी की समीक्षा को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक में तय किया गया कि अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, कुशलगढ़ व सागवाड़ा में रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा।
रात्रि कर्फ्यू की बाध्यता उन फैक्ट्रियों पर लागू नहीं होगी, जिनमें निरंतर उत्पादन होता है।
आईटी कंपनियों, दवा की दुकानों और हवाई अड्डों पर भी छूट रहेगी।
विवाह समारोह में 200 व अंतिम संस्कार में 20 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी जा सकेगी।
विवाह समारोह की सूचना संबंधित उपखंड अधिकारियों को देनी होगी।
प्रशासन के मांगने पर वीडियोग्राफी भी उपलब्ध करानी होगी।
एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में खुले स्थानों पर होने वाले सामाजिक, मनोरंजक, राजनीतिक व खेल समारोह में 200 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे।
सीएम गहलोत ने धार्मिक ट्रस्टों व प्रबंध समितियों से दर्शन करने वालो के लिए मास्क व सैनिटाइजिंग की व्यवस्था करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है।
👇लोकल विज्ञापन👇
No comments: