बरवाड़ा में धूमधाम के साथ मनाया गया होली का दहन कार्यक्रम देखिए फोटोस और डीटेल्स
होली के अवसर पर चौथ का बरवाड़ा में होलिका दहन कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया शनिवार को चौथ का बरवाड़ा कस्बे में होलिका दहन कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर कस्बे के मुख्य बाजार में 7:00 बजे होलिका दहन किया गया।
जबकि अन्य जगहों पर होलिका दहन 8:00 बजे किया गया।
बोहरा जी का चौक |
बोहरा जी के चौक में होलिका दहन प्रहलाद जी भगत ने किया
बोहरा जी का चौक |
मालियों के मंदिर के पास पूर्व सरंपच शीतल पहाडिया उपखंड अधिकारी सुशीला मीणा द्वारा होलिका दहन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी राकेश पहाड़िया भी उपस्थित रहे ।
होलीपूजन करती SDM व पूर्व सरपंच |
शिवाड़ कस्बे में भी होली के अवसर पर होलिका दहन कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया।
शिवाड़ में जैन धर्मशाला के पास आम नागरिकों द्वारा होलिका दहन किया गया।
सारसोप में खेल मैदान में होलिका दहन किया गया
No comments: