भारत ने जीता पहला वनडे,प्रसिद्ध कृष्णा बने हीरो
भारत ने 66 रनों से जीता पहला वनडे मुकाबला, प्रसिद्ध कृष्णा ने लिए चार विकेट
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच भारत ने 66 रनों से जीत लिया है । एक बार फिर भारत ने वापसी करते हुए इस मैच को जीता है ।
गौरतलब है कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 317 रन बनाए थे ।
हालांकि एक समय लग रहा था कि भारत 250 या 260 रनों पर कंपलीट करेगा। लेकिन अंतिम ओवरों में लोकेश राहुल और क्रुणाल पांड्या की बेहतरीन विस्फोटक पारियों की वजह से भारत 317 रनों के स्कोर तक पहुंच सका।
लोकेश राहुल ने 43 बाल पर 62 रन बनाए जबकि क्रुणाल पांड्या ने 31 बाल पर 58 रन बनाए।
जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद शानदार रही और जेसन रॉय तथा जॉनी बेयरस्टो ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
इंग्लैंड की शुरुआत किस प्रकार की रही इसे आप इस प्रकार समझ सकते हैं कि जब भारत ने 49 रन बनाए थे उतने ओवर में इंग्लैंड 107 रन बना चुकी थी ।
वह भी बिना कोई विकेट खोए ।
अपना पहला वनडे खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने शुरुआती ओवरों में जमकर रन लुटाए ।
लेकिन विराट कोहली ने शानदार कप्तानी करते हुए एक बार फिर प्रसिद्ध कृष्णा को स्पेल पर लगाया और इस बार उनकी यह चालाकी काम कर गई और कृष्णा ने और शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर लगातार इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट किया और इस प्रकार के झटकों से इंग्लैंड की टीम अंतिम समय तक उबर ही नहीं सकी ।और 251 रन पर आल आउट हो गयी ।अंत में भारत ने 66 रनों से मैच जीत लिया।
No comments: