फिर एक बार पिछड़ने के बाद भारत ने जीती टेस्ट सीरीज ...पहुंचा आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल

फिर एक बार पिछड़ने के बाद भारत ने जीती टेस्ट सीरीज ...पहुंचा आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल
भारत ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को एक पारी और 25 रन से हरा दिया है । इसी के साथ भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से जीत ली है ।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने लगातार दो सीरीज में पहला टेस्ट हारने के बाद सीरीज जीती हो 

 इस जीत के साथ भारत आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है जहां उसका मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होगा


 


गौरतलब है कि आईसीसी पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है। 
भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 21 मैच में से 12 मैच जीते हैं । 
भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा मैच जीतकर फाइनल में पहुंचने वाली टीम है। 

 इस टेस्ट में ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाया । वाशिंगटन सुंदर ने भी 96 रनों की नाबाद पारी खेली 

                   

                        देखें जीत का विडियो


 दूसरी पारी में अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 5-5 विकेट लिए ।
वाशिंगटन सुंदर सातवें नंबर या इससे नीचे वाले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं ।

 उन्होंने 7 या इससे नीचे बैटिंग करते हुए चार टेस्ट मैचों की 6 पारियों में अब तक 250 से अधिक रन बनाए हैं।


India vs England 4test 
India beat England 3-1

No comments:

Powered by Blogger.