हैट्रिक लेने के बाद पड़े लगातार 6 छक्के ,इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर बना छह छक्कों का रिकॉर्ड
2007 में T20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने और वनडे वर्ल्ड कप में हर्शल गिब्स ने 6 गेंदों पर लगातार छह छक्के लगाए थे ।
इस बार खास रहे छह छक्के
![]() |
अब वेस्टइंडीज के कप्तान और आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले कायरन पोलार्ड ने गुरुवार को युवराज सिंह और हर्शल गिब्स वाली लिस्ट में अपनी जगह बना ली। |
उन्होंने इंटरनैशनल क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा किया है।
पोलार्ड ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे और वेस्टइंडीज के पहले क्रिकेटर हैं।
👆विडियो देखें 👆
इस बार खास रहे छह छक्के
पोलार्ड ने श्रीलंका के बोलर अकीला धनंजय की गेंदों पर छह छक्के लगाए ।
मजे की बात यह थी कि इससे पहले वाले ओवर में अकीला धनंजय ने वेस्टइंडीज के लगातार तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था और हैट्रिक बनाई थी
।
उनके शिकार एडन लेविस, क्रिस गेल और निकोलस पूरन रहे।
लेकिन अगले ही ओवर में किरयन पोलार्ड ने 6 गेंदों पर लगातार छह छक्के जमाकर वेस्टइंडीज को आसान जीत दिला दी
Pollard hit 6 six in a row vs srilanka in t20
Kieron pollard's six sixes in an over trumps Akila dhananjaya hat -trick
No comments: