हैट्रिक लेने के बाद पड़े लगातार 6 छक्के ,इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर बना छह छक्कों का रिकॉर्ड



2007 का T20 वर्ल्ड कप और 2007 का ही वनडे वर्ल्ड कप आपको जरूर याद होगा । 
    2007 में T20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने और वनडे वर्ल्ड कप में हर्शल गिब्स ने 6 गेंदों पर लगातार छह छक्के लगाए थे ।


अब वेस्टइंडीज के कप्तान और आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले
 कायरन पोलार्ड ने गुरुवार को युवराज सिंह और हर्शल गिब्स वाली लिस्ट में अपनी जगह बना ली।


 उन्होंने इंटरनैशनल क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा किया है। पोलार्ड ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे और वेस्टइंडीज के पहले क्रिकेटर हैं।





                     👆विडियो देखें 👆



 
         इस बार खास रहे छह छक्के 

 पोलार्ड ने श्रीलंका के बोलर अकीला धनंजय की गेंदों पर छह छक्के लगाए । 
मजे की बात यह थी कि इससे पहले वाले ओवर में अकीला धनंजय ने वेस्टइंडीज के लगातार तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था और हैट्रिक बनाई थी ।

 उनके शिकार एडन लेविस, क्रिस गेल और निकोलस पूरन रहे। लेकिन अगले ही ओवर में किरयन पोलार्ड ने 6 गेंदों पर लगातार छह छक्के जमाकर वेस्टइंडीज को आसान जीत दिला दी

Pollard hit 6 six in a row  vs srilanka in t20

Kieron pollard's six sixes in an  over trumps Akila dhananjaya hat -trick

No comments:

Powered by Blogger.