टोंक जिले के निवाई में गोली मारकर व्यापारी से 30 लाख की लूट की सनसनीखेज वारदात

 

टोंक जिले के निवाई कस्बे में आज एक व्यापारी को गोली मारकर 30 लाख की लूट की गई।
 कोटक महिंद्रा बैंक के पास यह घटना हुई ।व्यापारी की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पुलिस पहुंच कर नाकेबंदी करा दी गई है।


गुरुवार को टोंक जिले की निवाई कस्बे में महिंद्रा बैंक के बाहर एक व्यापारी को गोली मार दी गई।

 व्यापारी को गोली मारने के बाद बदमाश व्यापारी से लगभग 30 लाख रुपये लूट कर भाग गए।
 पुलिस को जैसे ही वारदात की जानकारी मिली बिना समय गवाएं पुलिस मौके पर पहुंची।

घायल व्यापारी


 आसपास के लोगों ने घायल व्यापारी को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया जहां गंभीर हालत को देखते हुए व्यापारी को जयपुर रेफर कर दिया गया है 
घटना के बाद से पूरे शहर में नाकाबंदी करवा दी गई है।


जानकारी के अनुसार निवाई में झिलाई रोड स्थित कोटक महिंद्रा बैंक के बाहर व्यापारी सत्यनारायण खंडेलवाल 30 लाख रूपए लेकर बाहर निकले थे।
 तभी तीन बदमाश बाइक पर आए और व्यापारी पर गोली चला दी।
 गोली लगते ही व्यापारी लड़खड़ा कर वहीं गिर गए इसके बाद बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर वहां से भाग गए
 
         निवाई में फायरिंग 

 बताया जा रहा है कि व्यापारी सत्यनारायण खंडेलवाल की कृषि मंडी में आड़द की दुकान है। चश्मदीद लोगों के अनुसार  बदमाश नकाब पहन कर आए थे।

 निवाई  कृषि मंडी  व्यापारी को गोली मारकर लूटे गए 30 लाख रुपये

No comments:

Powered by Blogger.