OnePlus की 9 सीरीज़ की लॉन्च डेट आयी सामने :कंपनी ने साझा किये कैमरा सैंपल
इस महीने हमें कई बड़े लॉन्च देखने को मिलें हैं । और कुछ लोंच होने वाले हैं। अब OnePlus ने भी इस लांच लिस्ट में अब अपना नाम शामिल कर लिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि 23 मार्च को नयी OnePlus 9 सीरीज़ लॉन्च की जाएगी।
कंपनी ने अमेजॉन तथा अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर इसका टीज़र भी साझा किया है और फोन्स की पहली ऑफिसियल तस्वीर भी सामने आयी है।
कंपनी ने अमेजॉन तथा अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर इसका टीज़र भी साझा किया है और फोन्स की पहली ऑफिसियल तस्वीर भी सामने आयी है।
जिसे आप इस पोस्ट में देख सकते हैं।
साथ ही कंपनी ने नए स्मार्टफोनों के कैमरा फ़ीचर भी साझा किये हैं और तसवीरें भी पोस्ट हैं।
OnePlus 9 में 12-बिट RAW इमेज सपोर्ट होने की पुष्टि भी कंपनी ने की है। साथ ही इस सीरीज़ में
Hasselblad कंपनी का कैमरा है जो और बेहतरीन HDR वीडियो रिकॉर्डिंग में सहायक होगा।
साथ ही इसमें एक Tilt-Shift विकल्प भी होगा जो आपको किसी एक चीज़ पर फोकस देकर बाकी तस्वीर को ब्लर रखेगा।
इस बार इस नयी सीरीज़ में अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस को भी और बेहतर बनाया गया है।
OnePlus 9 सीरीज़ को लेकर कई अटकलें जो पहले से लगाई जा रहीं हैं उनके अनुसार इस बात कंपनी तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।
OnePlus 9 सीरीज़ को लेकर कई अटकलें जो पहले से लगाई जा रहीं हैं उनके अनुसार इस बात कंपनी तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।
जिसमें OnePlus 9, 9 Pro और 9R (OnePlus 9 Lite) शामिल हैं।
हालांकि कंपनी ने इस पर अभी कुछ नहीं कहा है।
इसके अलावा कुछ अफवाहें भी आ रही हैैंं जिनके अनुसार इस फ़ोन में 4510mAh की बैटरी, 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, फुल एचडी+ अमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे फ़ीचर आ सकते हैं।
OnePlus 9 की तस्वीर में आप इसे काले, नीले और बैंगनी रंगों में देख सकते हैं। साथ ही इसमें कैमरा पर Hasselblad का लोगो भी नज़र आ रहा है।
Pro वैरिएंट में 65W फ़ास्ट चार्जिंग आने की उम्मीद है। हालांकि 9R के फीचरों की अभी कोई खबर नहीं है।
लेकिन अब OnePlus के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर यही है कि ये नयी सीरीज़ इसी महीने दस्तक देने वाली है और लॉन्च के समय इस पूरी सीरीज की विस्तार से जानकारी आपको यहां पर दी जाएगी
अंतरिक्ष में ली गई लगभग सभी पिक्स में इसी कैमरे का उपयोग किया जाता है ।
धरती की जो सबसे बेहतरीन इमेज पूरी दुनिया में वायरल हुई थी वह इसी कैमरे से ली गई थी ।
इसके अलावा चंद्रमा पर मानव के पहले कदम की फोटो भी इसी कैमरे से ली गई थी।
यह कैमरा अब One Plus 9 फोन में आने वाला है देखते हैं कि किस प्रकार से optimization किया गया है कैमरे का
No comments: