Oppo f19 pro + हुआ लॉन्च ,जानिए खास बातें

 



ओप्पो कंपनी ने अपना नया मोबाइल 

OPPO F19 PRO+  5G एडिशन लॉन्च कर दिया है ।


Oppo f19proplus


यह फोन अमेजॉन पर 25990/- की प्राइस पर उपलब्ध है 

आइए बात करते हैं क्या होंगे इस फोन के फीचर्स और क्या होगा इसमें खास।




फोन में 6.46 इंच की FULL HD + सुपर अमोलेड डिस्पले आएगी जो पंचहोल के साथ होगी ।

फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट होगा




फोन मे Mediatek DIMENSITY 800U प्रोसेसर होगा जो कि ड्यूल 5G को सपोर्ट करेगा

 यदि प्रोसेसर की बात करें तो फोन काफी पावरफुल होगा ।

क्योंकि मीडिया टेक के Dimensity  प्रोसेसर बहुत ही बेहतरीन प्रोसेसर है ।

और वर्तमान समय में लांच होने वाले बहुत से mid-range के फोन्स में आ रहे हैं


फोन 8GB रैम तथा 128GB के स्टोरेज के साथ आएगा 

फोन में 4310 एमएच की बैटरी होगी जो 50 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी ।

हालांकि बैटरी में के मामले में यह फोन थोड़ा पिछड़ता दिख रहा है ।

अगर फोन में 5000mah या इससे अधिक की बैटरी होती तो यह फोन और भी बेहतर हो सकता था।

 लेकिन फोन को पतला बनाने की वजह से बैटरी छोटी लगाई गई है



अब बात करते हैं फोन के कैमरे की।

 फोन में 48 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप होगा ।

इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा 

8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा

 2 मेगापिक्सल के पोर्ट्रेट तथा 2 मेगापिक्सल का मेक्रो मोनो लेंस होगा।

 साथ ही फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है ।

यह फोन ड्यूल वीडियो भी सपोर्ट करेगा ।साथ ही फोन में बेहतरीन नाइट वीडियो ग्राफी का ऑप्शन भी मिलेगा।

फोन space silver तथा fluid black दो कलर वेरिएंट में लॉन्च होगा


अमेजॉन पर फोन की प्री बुकिंग चालू है और फोन 17 मार्च से उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा


Oppo f19pro+ launch on Amazon 




No comments:

Powered by Blogger.