रणथंबोर रोड पर बाइक के सामने अचानक आया तेंदुआ, बाइक सवार गिरे नीचे, देखें फोटोस

 




रणथंभौर रोड पर सोमवार सुबह बड़े ही अजीब ढंग से एक तेंदुआ बाइक सवार के सामने आ गया।
 अचानक से आए तेंदुए को देखकर बाइक सवार घबरा गए और उनकी बाइक बचाते बचाते भी तेंदुए से टकरा गई ।जिसके कारण बाइक नीचे गिर गई और तेंदुआ भी घबरा कर जंगल में भाग गया।

  जानकारी के अनुसार  सोमवार सुबह रणथंबोर रोड पर एक तेंदुआ आकर बैठ गया ।
सुबह की शिफ्ट में घूमने वाले पर्यटक तेंदुए की साइटिंग कर रहे थे और उसकी पिक्स ले रहे थे।

 इसी समय मोड़ पर से एक बाइक आ रही थी ।बाइक सवार को पता नहीं था कि मोड पर आगे की तरफ तेंदुआ बैठा हुआ है ।जैसे ही उन्होंने मोड़ पर बाइक घुमाई ,सामने तेंदुए को देखकर हड़बड़ी में बाइक तेंदुए के काफी करीब आ गई और उससे टकरा गई ।

इसके बाद की स्थिति आप नीचे दी गई फोटोस में देख सकते हैं।
 हालांकि  इसमें किसी को चोट नहीं लगी और तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया ।
रणथंभौर में तेंदुआ देखना अपने आप में एक अलग अनुभव है क्योंकि टाइगर तो दिख जाते हैं लेकिन तेंदूए का दिदार कभी-कभी ही हो पाता है।
        
    


           नीचे देखें फोटोज     











 




सभी फोटोस श्रीधर शिवराम द्वारा उपलब्ध  करवाई गई उन्हें धन्यवाद

No comments:

Powered by Blogger.