रणथम्भोर गणेश मार्ग पर टैक्सीयां ही होंगी संचालित...
रणथम्भोर गणेश मार्ग पर टैक्सीयां ही होंगी संचालित... त्रिनेत्र गणेश मंदिर में हमेशा श्रद्धालुओं कि आवक बनी रहती हैं जिससे आए दिन गणेश मार्ग पर लगने वाले जाम कि स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने रणथंभौर सफारी व्हीकल यूनियन से कैंटरो कि मांग की थी.।
आदेशों के अनुसार कैंटर लेकर यूनियन के पदाधिकारी गणेशधाम पहुंचे ।
इसी बात को लेकर गणेश मार्ग पर चलने वाली टैक्सी चालकों ने अपने एकमात्र रोजगार कि चिंता करते हुए टैक्सी यूनियन ने विरोध किया।
असमंजस कि स्थिति को देखते हुए गणेशधाम चौकी में एस.डी.एम., डिप्टी एस पी, जिला परिवहन अधिकारी व कोतवाल कि उपस्थिति में दोनों यूनियन के पदाधकारियों के साथ वार्ता की और टैक्सियों को सुचारू रूप से चलाने पर सहमति जताई व कैन्टरो से आने वाले श्रद्धालुओं को भी गणेशधाम से टैक्सियों द्वारा गणेश मंदिर जाने को कहा।
प्राईवेट गाड़ियों से आने वाले श्रद्धालओं को भी जंगल के अंदर टैक्सियों से ही जाने की बात कही।
No comments: