रणथंभौर सहित अन्य अभयारण्यों में सैर करना हुआ महंगा

 

राष्ट्रीय उद्यान व बाघ परियोजना क्षेत्रों व वन्यजीव अभयारण्यों में पर्यटक प्रवेश शुल्क में हुई वृद्धि
यदि आप भी रणथंबोर सहित अन्य  अभयारण्य तथा बाघ परियोजनाओं में घूमने फिरने के शौकीन हैं तो यह अब आपकी जेब पर थोड़ा सा भारी पड़ने वाली है ।
वन विभाग द्वारा रणथंभौर सहित अन्य सभी अभयारण्य, बाघ परियोजना आदि में भ्रमण का शुल्क लगभग 10% तक बढ़ा दिया गया है।

 इसके बाद अब रणथंबोर सहित अन्य भाग परियोजनाओं में घूमने का शुल्क अब निम्न होगा


  

भारतीय पर्यटकों के लिए पहले जिप्सी का शुल्क 1037/- था ।जो अब बढ़ाकर 1100/- कर दिया गया है ।
इसी प्रकार कैंटर का शुल्क भारतीय पर्यटकों के लिए ₹641 था जो अब बढ़ाकर ₹676 कर दिया गया है ।

इसी प्रकार यदि विदेशी पर्यटकों की बात करें तो जिप्सी का शुल्क विदेशी पर्यटकों के लिए पहले अट्ठारह सौ ₹1847 था जो अब बढ़ाकर ₹2070 कर दिया गया है।
 तथा विदेशी पर्यटकों के लिए कैंटर का शुल्क ₹1451 था जो अब बढ़ाकर ₹1646 कर दिया गया है।

नीचे लाल या नीले अक्षरों पर क्लिक करके आप रणथंभौर टाइगर रिजर्व सहित अन्य अभयारण्य में नए निर्धारित शुल्क की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।



No comments:

Powered by Blogger.