25 अप्रैल को नहीं होगी रीट की परीक्षा ,नयी तिथी की हुई घोषणा

राजस्थान सरकार द्वारा 25 अप्रैल को होने वाली रीट (REET) की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है ।
  पहले महावीर जयंती के दिन होनी थी यह परीक्षा 
लेकिन अब महावीर जयंती के दिन यह परीक्षा नहीं होगी।
 अब आगामी 20 जून को होगी रीट की परीक्षा





गौरतलब है कि आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग को आरक्षण में आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता में दी गई छूट के बाद मुख्यमंत्री स्तर पर समीक्षा कर कमेटी का गठन किया गया था ।

और उसी के अनुसार रीट परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया गया है।



 इससे पहले अल्पसंख्यक आयोग ने 23 मार्च को राज्य के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर महावीर जयंती के दिन रीट परीक्षा नहीं करवाने के निर्देश दिए थे।

20 जून तक परीक्षा स्थगित होने से कई लोगों में खुशी है वहीं कई लोगों में नाराजगी भी है ।


जो लोग लगातार तैयारी कर रहे थे उन्हें काफी हद तक निराशा भी झेलनी पड़ रही है। इसके अलावा 20 जून को भयंकर गर्मी का मौसम रहेगा उस समय लोगों को परीक्षा देने हेतु आने जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

No comments:

Powered by Blogger.