युवराज सिंह ने फिर की छक्कों की बारिश,लगाए 6 छक्के | yuvraj hit six sixes

युवराज सिंह ने फिर की छक्कों की बारिश

 



रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सेमीफाइनल मैच में युवराज सिंह ने एक बार फिर से 2007 के T20 वर्ल्ड कप की याद ताजा कर दी। 

 युवराज सिंह ने एक बार फिर से एक औवर में 4 छक्के लगाए। 
युवराज सिंह से पहले सचिन तेंदुलकर ने भी शानदार पारी खेलते हुए 42 गेंदों पर 65 रन बनाए जिसमें शानदार 3 छक्के लगाए । 




लेकिन 19वें ओवर में पहली तीन गेंदो पर युवराज सिंह ने लगातार तीन छक्के लगाकर 2007 के T20 वर्ल्ड कप की याद ताजा कर दी । 

हालांकि चौथी गेंद को एंपायर ने वाइड नहीं दिया । उसके बाद पांचवीं गेंद पर युवराज सिंह ने फिर से सिक्स लगाकर यह जाहिर कर दिया कि अभी भी उनमें दमखम बाकी है ।

 इसके बाद लास्ट बोल युवराज ने मिस की और अगले औवर की पहली गेंद पर यूसुफ पठान ने एक बार फिर से स्ट्राइक युवराज सिंह को दी ।

 और युवराज ने आते ही फिर से सिक्स लगा कर अपने इरादे जाहिर कर दिए। इसी औवर की पांचवी बॉल पर फिर से युवराज सिंह ने सुलेमान बेन की फुलटोस बोल को सिक्स लगाकर दर्शक दीर्घा में पहुंचा दिया।

 
लेकिन अंतिम गेंद पर सिर्फ 1 रन लेने की वजह से युवराज सिंह 20 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे। युवराज नेअपनी पारी में 6 छक्के लगाए
इस प्रकार भारत की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए और एक बार फिर युवराज सिंह ने अपनी T20 वाली शानदार इनिंग्स की याद ताजा कर दी.। पिछले मैच में भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ युवराज सिंह ने 22 गेंदों में 50 रन बनाए थे

No comments:

Powered by Blogger.