जयसूर्या पर भारी पड़े युवराज ,सांस रोक देने वाले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हराकर जीती रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज
भारत ने श्रीलंका को हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खिताब अपने नाम कर लिया है ।
फाइनल में सांस रोक देने वाले रोमांचक मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हराया
मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारत की टीम ने
4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए।
हालांकि भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और वीरेंद्र सहवाग तथा एस बद्रीनाथ जल्दी आउट हो गए ।
इसके बाद युवराज सिंह और यूसुफ पठान तथा सचिन तेंदुलकर ने पारी को संभालते हुए टीम का स्कोर 181 रन तक पहुंचाया ।
युवराज सिंह और यूसुफ पठान ने शानदार अर्धशतक लगाये ।
. जवाब में श्रीलंका की शुरुआत बेहद शानदार रहे तिलकरत्ने दिलशान और सनत जयसूर्या ने भारतीय बोलेरो की जमकर पिटाई की। एक समय तो लग रहा था कि मानो श्रीलंका बड़ी आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लेगा। लेकिन यूसुफ पठान और इरफान पठान की शानदार बॉलिंग के चलते अचानक से मैच का पासा पलट गया । लेकिन इसके बाद वीररत्ने और जयसिंघे ने शानदार संघर्ष करते हुए अपनी टीम को एक बार फिर से जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया ।
लेकिन अंत समय में मनप्रीत गोनी की धारदार गेंदबाजी की वजह से भारत ने श्रीलंका की टीम को 14 रन से हरा दिया और खिताब पर कब्जा किया।
रोड सेफ्टी सीरीज की अगर बात करें तो युवराज सिंह ने जिस प्रकार का प्रदर्शन किया उसे देख कर तो लगता है कि मानो युवराज सिंह अभी भी मुख्य बल्लेबाज की तरह ही खेल रहे हैं।
युवराज सिंह ने कई गगनभेदी छक्के लगाए जो कि हमेशा याद रखे जाएंगे
No comments: