एसडीएम पिंकी मीणा को 65 दिन बाद मिली जमानत

एसडीएम पिंकी मीणा को 65 दिन बाद मिली जमानत


दौसा जिले में 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार एसडीएम पिंकी मीणा को शुक्रवार को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई।

 मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस इंद्रजीत सिंह ने पिंकी मीणा को जमानत दी ।
इससे पहले भी पिंकी मीणा को उनकी शादी के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी यह अंतरिम जमानत 11 फरवरी से 21 फरवरी तक दी गई थी।


गौरतलब है कि 13 जनवरी को  एसडीएम पिंकी मीणा व पुष्कर मित्तल को ACB ने ट्रैप किया था।
 इस मामले में दौसा जिले में हाईवे बनाने वाली एक कंपनी से रिश्वत के रूप में रकम मांगने के आरोप में एसडीएम  65 दिन से जेल में  थी।

 कोर्ट में पिंकी मीणा के वकील ने तर्क देते हुए कहा कि वे एक महिला हैं और उनकी नई नई शादी हुई है इसलिए जमानत देनी चाहिए ।

No comments:

Powered by Blogger.