शिवाड़ के सिद्धिविनायक मंदिर में फागोत्सव में झूमे श्रद्धालु
शिवाड़
शिवाड़ कस्बे में स्थित सिद्धि विनायक मंदिर पर गणेश मित्र मंडल के तत्वाधान में होली पर्व से पूर्व रविवार शाम को फागोत्सव मनाया गया ।
इसमे महिलाओं और पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
मंडल सदस्यों ने गुलाल और फूलों से होली खेलकर जल संरक्षण का संदेश दिया ।
कार्यक्रम से जुड़े दिलीप नामा ने बताया कि इस दौरान गजानंद जी महाराज का विशेष श्रृंगार कर विशेष झांकी सजाई गई । कार्यक्रम में आये भक्तों और कार्यक्रम से जुड़े कार्यकर्ताओ ने अबीर और फूलों के साथ होली खेली और मधुर भजनों की प्रस्तुतियों पर नृत्य किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से गायक कलाकार सौरभ पारीक ने की । उसके बाद रंग मत डाल र सांवरिया और धमाल के
भजनों पर भक्तों को गायक कलाकार सौरभ पारीक ने जमकर भक्ति रस में होली खिलवाई ।
इस अवसर पर गणेश मित्र मंडल के कार्यक्रम संयोजक दिलीप नामा, कोषाध्यक्ष बब्लू सैनी, प्रचार मंत्री विकास मिश्रा, कुमुद जैन, लक्की अजमेरा, ओमप्रकाश जांगिड़, सूरज जाट,
हनुमान शर्मा,कमलेश कुशवाह, सोनू खारोल, मनराज गुर्जर, पवन साहू रामबाबू पाराशर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
No comments: