पकडे़ जाने के डर से घूसखोर तहसीलदार ने जलाए 20 लाख के नोट
राजस्थान में सिरोही जिले में ACB के छापे से डरकर एक तहसीलदार ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और लगभग 20 लाख के नोट गैस के चूल्हे पर जला दिए ।
हालांकि ACB भी वहां पहुंच गई। लेकिन एसीबी द्वारा बहुत समझाने के बाद भी तहसीलदार ने दरवाजा नहीं खोला।
इसके बाद 1 घंटे की कठोर मशक्कत के बाद गैस कटर द्वारा एसीबी को दरवाजा काटकर घर में प्रवेश करना पड़ा
देखें वीडियो
☝️नोट जलाते हुए तहसीलदार☝️
No comments: