पांवडेरा फाटक पर सांड से टकराकर मोटरसाइकिल सवार दंपति घायल,सवाईमाधोपुर रेफर

चौथ का बरवाड़ा में पाांंवडेरा फाटक पर सांंड से टकराकर मोटरसाइकिल सवार दंपति घायल हो गए।




जानकारी के अनुसार सारसोप निवासी सत्यनारायण गोस्वामी अपनी पत्नी के साथ सारसोप से भगवतगढ़ जा रहे थे । 



पांवडेरा फाटक पर सामने से अचानक सांड के आ जाने से उनकी बाइक सांंड से टकरा गई ।जिससे दोनों नीचे गिर गए ।

 प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा पहुंचाया।  जहां पैर में फ्रैक्चर होने की वजह से सत्यनारायण गोस्वामी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सवाई माधोपुर रेफर कर दिया गया।


No comments:

Powered by Blogger.