चौथ का बरवाड़ा को मिली बड़ी सौगात
बजट चर्चा में चौथ का बरवाड़ा को बड़ी सौगात मिली
बजट चर्चा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा घोषणा की गई कि चौथ का बरवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में अब 30 बेड के जगह पर 50 बेड की सुविधा होगी।
यानी कि अब चौथ का बरवाड़ा में अस्पताल में सुविधाओं में काफी सुधार होने की उम्मीद है।
हालांकि इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री जी को यहां स्टाफ को भी बढ़ना चाहिए ताकि 50 बेड का हॉस्पिटल होने के साथ-साथ यदि स्टाफ भी उसके हिसाब से पर्याप्त होगा तो बरवाड़ा वासियों को काफी फायदा मिलेगा।
दूसरी बड़ी सौगात यह है कि अब चौथ का बरवाड़ा में सिविल न्यायाधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय खोला जाएगा।
जिससे फायदा यह होगा कि अब न्यायालय संबंधी मामलों के लिए सवाई माधोपुर जाने की आवश्यकता नहीं होगी और न्यायालय संबधी सभी कामों का निपटारा चौथ का बरवाड़ा में ही हो जाएगा।
No comments: