बड़ा हादसा : कार पर गिरा कंटेनर ,चार की मौत

शुक्रवार सुबह हुए एक बड़े सड़क हादसे में एक कार के ऊपर कंटेनर गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई




राजस्थान के पाली में शुक्रवार सुबह हुए एक बड़े हादसे में 4 लोग मारे गए ।

जानकारी के अनुसार यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना गुडा एंदेला क्षेत्र में बारलाई गांव के समीप हुई ।

कार में बैठे लोग पाली से सिरोही की तरफ जा रहे थे ।उसी समय गुजरात से एक कंटेनर ओवरटेक करते समय कार के ऊपर जा गिरा ।

कंटेनर में मार्बल भरे हुए थे इस कारण कंटेनर काफी भारी था । कंटेनर गिरने से कार पूरी तरह से उसके नीचे दब गई।
 जिससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई।
  हादसे में मनोज शर्मा ,अश्वनी कुमार दवे, बुधराम तथा रश्मि दवे की मौत हो गई।


No comments:

Powered by Blogger.