बीजापुर हमले में अगवा हुए कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास हुए रिहा

 



नक्सलियों ने आखिरकार छत्तीसगढ़ के बीजापुर हमले में अगवा किए गए कोबरा बटालियन के जवान राकेेश्वर सिंह मन्हास को रिहा कर दिया है।

 गौरतलब है कि 5 दिन पहले बीजापुर में सुरक्षाबलों पर हमले के दौरान कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था 



इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को व्हाट्सएप कॉल द्वारा बताया था कि जवान उनके कब्जे में है और वे उसे किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।

 इसके बाद जवान की एक फोटो भी उन्होंने भेजी थी । 

तब से लगातार कोशिश की जा रही थी कि जवान को सकुशल वापस लाया जा सके ।

कोबरा जवान के वापस आने से जवान के परिवार में खुशी का माहौल है ।
रिहा होने के बाद अपना मेडिकल चेकअप कराते राकेश्ववर सिंह


उनकी पत्नी ने कहा कि मैं ईश्वर, केंद्र सरकार, छत्तीसगढ़ सरकार ,मीडिया और सेना सभी का धन्यवाद देती हूं ।
उन्होंने कहा कि आज का दिन मेरी जिंदगी का सबसे खुशी का दिन है ।

राकेश्ववर सिंह की मां ने  कहा कि जिन्होंने भी बेटे को छोड़ा है उन्हें में बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।

         👇 -------------------------- 👇


        ☝️ -------------------------- ☝️




       Local Advertisement





No comments:

Powered by Blogger.